Aaj Samaj (आज समाज),Arya College Stood Third In Swimming And Water Polo,पानीपत :  कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र में 12-13 अक्तूबर को तैराकी व वाटर पोलो खेल का आयोजन करवाया गया। जिसमें 14 टीमों ने भाग लिया जिसमें आर्य कॉलेज पानीपत की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने खिलाड़ियों का प्रांगण में पहुँचने पर स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी और साथ ही उन्होंने कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी बधाई व सभी सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि तैराकी खेल की प्रतियोगिता में 12-14 टीमों ने भाग लिया और व वॉटर पोलो खेल में 5 टीमों ने भाग लिया। जिसमें आर्य कॉलेज ने ओवरऑल तृतीय स्थान हासिल किया। वही तैराकी के खेल में 7 खिलाड़ियों ने तैराकी की अलग-अलग विधाओं में स्थान प्राप्त किया जिनके नाम इस प्रकार है- तैराकी फ्री स्टाइल(100 मि.) में आर्य (कैप्टन) ने 1 ब्रॉन्ज, नितिन तंवर (वॉइस कैप्टन) ने सिल्वर, जतिन ने सिल्वर मेडल जीता। इसी के साथ रविंद्र ने तैराकी फ्री स्टाइल(50 मि.) में 1 ब्रॉन्ज हासिल किया। फ्री स्टाइल रिले(200 मि.) में आर्य, नितिन तंवर, जतिन, आकाश, मोहन, शुभम 6 खिलाड़ियों ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। तो वही मोहन, आकाश ने तैराकी बेकस्ट्रॉक में सिल्वर व नितिन तंवर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस अवसर पर प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेंद्र देशवाल, राजा तोमर, समेत अन्य मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook