‘Verve- 2024’ Fest : राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘वर्व’ फेस्ट में छाया आर्य कॉलेज

0
158
‘Verve- 2024’ Fest
Aaj Samaj (आज समाज),‘Verve- 2024’ Fest,पानीपत : आर्य पीजी कॉलेज के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने जे.आई.एम.एस इस्टीच्यूट,दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंटर कॉलेज ‘वर्व 2024’ फेस्ट में भाग लिया व शानदार जीत हासिल कर कॉलेज का नाम पूरे देश में रोशन किया । कॉलेज प्रांगण पहुँचने पर प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी विजेता प्रतिभागियों का स्वागत किया व सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने इस सफलता के लिए जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण, प्राध्यापक शिवांक रावल, केशव शर्मा, विवेक शर्मा व प्राध्यापिका गजल पांचाल को बधाई दी। प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि कॉलेज के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने जे.आई.एम.एस इस्टीच्यूट, दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंटर कॉलेज “वर्व 2024” प्रतियोगिता में शॉर्ट मूवी एवं चिल्ल फोटोग्राफी मे तीसरा स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। शॉर्ट मूवी प्रतियोगिता में बी.एम.सी प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी अभिषेक, राजन, देव, दुष्यंत, श्रवण ने भाग लिया। वहीं चिल्ल फोटोग्राफी मे दुष्यंत शर्मा ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी कॉलेज स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।