आर्य कॉलेज के प्राध्यापकों ने काले बिल्ले लगाकर सरकार के विरोध में किया रोष प्रदर्शन 

0
332
आर्य कॉलेज के प्राध्यापकों ने काले बिल्ले लगाकर सरकार के विरोध में किया रोष प्रदर्शन 
आर्य कॉलेज के प्राध्यापकों ने काले बिल्ले लगाकर सरकार के विरोध में किया रोष प्रदर्शन 
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। हरियाणा के 97 सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों के प्राचार्य एसोसिएशन व हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की संयुक्त मीटिंग गत दिवस डीएवी पीजी कॉलेज में हुई। बैठक में उन्होंने लंबित मांगों पर चर्चा की। पदाधिकारियों ने कहा कि सातवें वेतन आयोग के वेतनमान के अनुसार उन्हें मकान किराया भत्ता सहित अन्य भत्ते नहीं दिए जा रहे हैं। इसी रोष प्रदर्शन के चलते शुक्रवार को भी आर्य कॉलेज के प्राध्यापकों ने काले बिल्ले लगाकर सरकार के विरोध में रोष प्रदर्शन किया। आर्य कॉलेज के कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन प्रधान डॉ. विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 97 सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में विरोध स्वरूप सात जून तक सभी शिक्षक काले बिल्ले लगाकर कार्य करेंगे।

सैलरी व पेंशन बिल को ऑनलाइन पास करने की प्रक्रिया अधूरी

उन्होंने कहा कि प्राचार्य, प्राध्यापकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस मांग की फाईल मुख्यमंत्री से मंजूर होने के बावजूद डायरेक्टर जनरल हायर एजूकेशन के पास लंबित है। ऑनलाइन बिल पास कराने के लिए डायरेक्टर जनरल हायर एजूकेशन ने पत्र जारी किया था कि पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से वेतन प्रत्येक माह की एक तारीख को प्राप्त होगा, लेकिन इसमें भी अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया है और सैलरी व पेंशन बिल को ऑनलाइन पास करने की प्रक्रिया अधूरी है, जैसी सभी लंबित मांगों को विस्तार से बताया।

 

 

आर्य कॉलेज के प्राध्यापकों ने काले बिल्ले लगाकर सरकार के विरोध में किया रोष प्रदर्शन 
आर्य कॉलेज के प्राध्यापकों ने काले बिल्ले लगाकर सरकार के विरोध में किया रोष प्रदर्शन

मकान किराया भत्ते लंबित

बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य एसोसिएशन के प्रधान डॉ. अशोक चौधरी और हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के प्रधान डॉ. उन्होंने कहा कि प्राचार्य प्राध्यापकों व गैर दयानंद मलिक ने की। उन्होंने कहा कि शिक्षक कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा पिछले सवा दो साल से मकान किराया उपलब्ध नहीं है। इस मांग की फाइल भत्ता, छठे वेतन आयोग के अनुसार दिया मुख्यमंत्री से मंजूर होने के बावजूद जा रहा है। सातवें वेतन आयोग के डायरेक्टर जनरल हायर एजूकेशन के पास वेतनमान के अनुसार मकान किराया भत्ते लंबित है।

कोई सकारात्मक परिणाम नहीं

ऑनलाइन बिल पास करवाने के की मांग चल रही है, लेकिन पिछले दो लिए डायरेक्टर जनरल हायर एजूकेशन ने साल से एसीएस वित्त के कार्यालय में पत्र जारी किया था कि पंजाब नेशनल बैंक लंबित है। दूसरा जनवरी 2006 के बाद के माध्यम से वेतन प्रत्येक माह की एक तारीख को प्राप्त होगा, लेकिन इसमें भी अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया है और सैलरी व पेंशन बिल को ऑनलाइन पास करने की प्रक्रिया अधूरी है।

बैठक में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर प्राचार्य एसोसिएशन के महासचिव डॉ. सुरेंद्र राणा, डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी, हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ. राजेंद्र सिंह, उप प्रधान डॉ. धर्मवीर भारद्वाज, डॉ बलबीर सिंह, डॉ. नरेंद्र चाहर और डॉ. ऋषि पाल मौजूद रहे ।