Arya College Panipat ने वुशु प्रतियोगिता में जीती ओवरऑल ट्रॉफी

0
378
Arya College Panipat
  • 6 गोल्ड, 7 सिल्वर व 2 ब्रॉन्ज मेडल किए अपने नाम
Aaj Samaj (आज समाज),Arya College Panipat, पानीपत : कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र में आयोजित इंटर कॉलेज वुशू प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप पर कब्जा किया। कॉलेज के उपप्राचार्य डॉ. रामनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 फरवरी को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंटर कॉलेज वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आर्य कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा शीतल ने चनक्वान और क्वांशु इवेंट में दो गोल्ड व जियांशु इवेंट में सिल्वर मेडल जीते, वहीं बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्र प्रीतम सिंह ने ताइचिक्वान और ताइचिजियान इवेंट में दो गोल्ड अपने नाम किए। बीए द्वितीय वर्ष के आशु ने ननगुन में गोल्ड व ननक्वान में सिल्वर मेडल जीता।

ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा कर कॉलेज का नाम नाम रोशन किया

बीए तृतीय वर्ष की छात्रा माफी ने सांडा प्रतियोगिता के 52 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीता। बीए प्रथम वर्ष के अमन ने चनक्वान और दाउशु इवेंट में दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ज्योति ने ताइचिक्वान और ताइचिजियान इवेंट में दो सिल्वर मेडल जीते, बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा हर्षिता ने नन्दाव इवेंट में सिल्वर मेडल व बीए तृतीय वर्ष की छात्रा मुस्कान ने ननक्वान इवेंट में ब्रॉन्ज और बीवीआईडी द्वितीय वर्ष की भावना ने सांडा प्रतियोगिता के 60 किलोग्राम भार में ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने बताया कि आर्य कॉलेज के खिलाड़ियों कुल 6 गोल्ड, 7 सिल्वर व दो ब्रॉन्ज मेडल जीत कर ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा कर कॉलेज का नाम नाम रोशन किया।

ये खिलाड़ी 12-17 फरवरी को जम्मू विश्वविद्यालय में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे

अंत में डॉ. रामनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि आशु, शितल, माफी व प्रीतम सिंह का चयन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वुशू की टीम में हुआ है ये खिलाड़ी 12-17 फरवरी को जम्मू विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने पूरे आर्य कॉलेज परिवार को इस शानदार जीत पर को बधाई दी। आज महाविद्यालय में विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेंद्र देशवाल, राजा तोमर,सुनील पहल, रजनी देवी, अनूप गुलिया, समेत अन्य मौजूद रहे।