Aaj Samaj (आज समाज),Arya College Panipat, पानीपत : आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की महिला टीम ने एस.डी अम्बाला कैंट में 26 व 27 नवंबर को आयोजित इंटर जोनल हैंडबॉल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ियों का महाविद्यालय प्रांगण पहुंचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी सहित सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि  इस टूर्नामेंट का आयोजन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय खेल परिषद एवं एस.डी अम्बाला कैंट संयुक्त तत्वाधान में 26 व 27 नवंबर के बीच एस.डी अम्बाला कैंट में करवाया गया था।
आर्य महाविद्यालय की महिला टीम ने आर्य कन्या गुरुकुल, मोर माजरा को 32-8 से पहले मैच मे हराया। दूसरे मैच मे एस.डी अम्बाला कैंट को 39-24 से हराया और तीसरे मैच में आर.के.एस.डी कैथल 37-27 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय की छात्रा कुमारी नेहा, काजल, सपना, शीतल, अनु मलिक, मन्नू का चयन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम में कोचिंग कैंप के लिए हुआ है। प्राचार्य ने कहा कि आज के समय में ईमानदारी से मेहनत कर खेल के क्षेत्र में अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं जैसे हमारे हरियाणा के कई खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर अपने देश का नाम रोशन किया है और हमें हमारे कॉलेज के विद्यार्थियों से भी उम्मीद है कि वो भी इसी तरह देश का नाम रोशन करेंगे। वही योग मे महाविद्यालय कि पुरुष टीम ने केयूके इंटर कॉलेज चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया आई। यह प्रतियोगिता कुरुक्षेत्र  विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 25 नवंबर को आयोजित करवाई गई थी। इस अवसर प्राध्यापिका मामनी सैनी, प्रो.राजेश टुर्ण, प्रो. राजेन्द्र देशवाल सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook