Aaj Samaj (आज समाज),Arya College Panipat Cleanliness Campaign,पानीपत : वीरवार को आर्य कॉलेज में कॉलेज की एन.सी.सी. इकाई ने स्वच्छता सप्ताह अभियान की शुरुआत की। एन.सी.सी. इकाई के प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. शिव नारायण ने जानकारी देते हुए बताया की भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान, जिसका थीम इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा है चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा 12 बटालियन की आर्य कॉलेज की एन.सी.सी. इकाई ने आज इस एक सप्ताह चलने वाले स्वच्छता अभियान की शुरुआत की जिसमें आर्य कॉलेज की एन.सी.सी. इकाई के केडैटस एक सप्ताह तक कॉलेज चारों प्रांगणों के साथ-साथ कॉलेज के आस-पास की गलियों में भी इस अभियान को चलाकर सफाई करेंगे, और लोगों को भी सफाई के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे। उन्होंने यह भी बताया की यह स्वच्छता अभियान हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मोत्सव पर चलाया जा रहा है। जो हम सब को अपने आस-पास की जगहों के साथ-साथ पूरे देश को साफ रखने का संदेश देता है।