Arya College Panipat : के.यु.के की वार्षिक एथलेटिक मीट में आर्य कॉलेज बना ओवर ऑल चैंपियन
एथलेटिक मीट में जीते 13 मैडल
आर्य कॉलेज के विद्यार्थी कर रहे हैं हर क्षेत्र में कॉलेज का नाम रोशन: सुरेंद्र सिंगला
Aaj Samaj (आज समाज),Arya College Panipat,पानीपत : कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र की वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन 23 से 25 नवंबर को कुरूक्षेत्र के गुरू द्रोणाचार्य स्टेडियम में हुआ। इस एथलेटिक मीट में आर्य कॉलेज के खिलाडियों ने इतिहास रचते हुए महिला एवं पुरूष वर्ग में ओवर ऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र द्वारा वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन करवाया गया। इस एथलेटिक मीट में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र और इससे सम्बद्ध कॉलेजों के खिलाडी इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेते हैं। इस वर्ष आर्य कॉलेज के खिलाडियों ने अपने खेल का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पुरूष व महिला वर्ग दोनों ही श्रेणियों में ओवर ऑल चैंपियन का ताज आर्य कॉलेज के नाम किया।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लडकों की 800 मीटर दौड में आर्य कॉलेज के अंकुर ने गोल्ड मैडल, खिलाडी सुमित ने 200 व 400 मीटर दौड में गोल्ड मैडल,1500 मीटर दौड में कुमारी वर्षा ने गोल्ड मैडल, लडकों की 4*400 दौड में गोल्ड। कुमारी ईशा ने 100 व 400 मीटर बाधा दौड में गोल्ड अपने नाम किया। वहीं कुमारी खुशी ने हैमर थ्रो में विश्वविद्यालय रिकार्ड बनाते हुए 44.5 थ्रो फैंक कर गोल्ड मैडल हासिल किया। कुमारी गुंजन ने हैमर थ्रो में सिल्वर मैडल जीता। खिलाडी लक्ष्य और कुमारी गुनगुन ने शॉट पुट में ब्रांज मैडल, कुमारी नीतु ने 200 मीटर दौड में ब्रांज, शबनम ने जैवलिन थ्रो में ब्रांज और 100*400 रिले दौड में नीतु,वर्षा,ईशा व काजल ने ब्रांज मैडल जीत कर अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किया। डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया कि गत दिनों बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी आर्य कॉलेज ने खिलाडियों ने 3 गोल्ड मैडल के साथ कुल 13 मैडल अपने नाम किए थे।
आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने कहा कि हमें अपने विद्याथिर्यों पर गर्व है कि वह पढाई के साथ-साथ खेलों में भी अपने कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने इस खास उपलब्धि के लिए आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता, कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेंद्र देशवाल, राजा तोमर व सुनील सहित पूरे आर्य कॉलेज परिवार को बधाई दी। प्रबंधक समिति के सदस्य निखिल सिंगला ने कहा कि प्रबंधक समिति का हर संभव यही प्रयास रहता है कि कॉलेज में विद्यार्थियों को शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।