Aaj Samaj (आज समाज),Arya College Panipat, पानीपत : 14 सितंबर को पंचकुला के देवीलाल खेल मैदान में राज्य स्तरीय 5000 मीटर रेस का आयोजन किया गया। जिसमें आर्य पीजी कॉलेज के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अंकुर ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए दूसरा स्थान हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विजेता प्रतिभागी अंकुर का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर मिठाई खिलाकर स्वागत किया व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेंद्र देशवाल, राजा तोमर व सुनील को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थी अंकुर ने केवल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है बल्कि अंकुर का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली 5000 मीटर रेस के लिए भी हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली रेस का आयोजन अक्टूबर माह में गोवा में किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपने विद्यार्थी से पूरी उम्मीद है कि अंकुर गोवा में पंचकुला से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगा।
यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal 15 September 2023 : राशि के अनुसार जानें कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन
यह भी पढ़े : A Painful Accident In Karnal : तीन युवकों की आवर्धन नहर में डुबने से मौत, बाइक पर सवार थे 4 युवक