Aaj Samaj (आज समाज),Arya College Panipat, पानीपत : शुक्रवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीबीए के छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए। जिसमें आर्य कॉलेज के चार विद्यार्थियों ने केयूके की टॉप टेन की सूची में स्थान बनाकर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज के सांस्कृतिक विभाग के प्रभारी डॉ. रामनिवास ने शुक्रवार को मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मधु गाबा समेत सभी स्टाफ सदस्यों को भी इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।
विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व प्राध्यापकों को दिया
डॉ. रामनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरूक्षेत्र ने बीबीए के छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए। इस परीक्षा परिणाम में आर्य कॉलेज की छात्रा दिव्या ने 3274 अंक लेकर विश्वविद्यालय की टॉप टेन की सूची में दूसरा स्थान, छात्रा रूबी ने 3262 अंक लेकर तीसरा स्थान, छात्रा दीक्षा भल्ला ने 3248 अंक लेकर चौथा स्थान व शैली ने 3159 अंक लेकर मेरिट सूची में दसवां स्थान हासिल। उन्होंने यह भी बताया कि गत सप्ताह भी विश्वविद्यालय ने विभिन्न कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे, जिसमें आर्य कॉलेज के लगभग 45 विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान बनाकर अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व प्राध्यापकों को दिया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका मीनाक्षी चौधरी, प्रो.आस्था गुप्ता सुनील कुमार समेत अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।
- Panchayati Raj Council 3rd Meeting: बीजेपी कार्यकर्ता 5 साल में ऐसे काम करें जिन्हें जनता याद रखे : मोदी
- Alka Lamba: कांग्रेस नेत्री के बयान पर कांग्रेस और आप में तकरार, विपक्षी गठबंधन पर उठे सवाल
- Assembly Elections 2023: बीजेपी ने तीन महीने पहले एमपी व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए जारी की पहली सूची