Arya College Panipat के 69 स्वयं सेवकों को मिले प्रशस्ति पत्र

0
322
Arya College Panipat
Arya College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज), Arya College Panipat ,पानीपत : शनिवार को आर्य कॉलेज में एनएसएस स्वयं सेवकों को विश्वविद्यालय प्रशस्ति पत्र दिए गए। यह प्रशस्ति पत्र विद्यार्थियों को दो वर्षों में विभिन्न गतिविधियों में कुल 240 घंटे एनएसएस कार्यों में सम्मिलित होने के लिए दिए जाते हैं। एनएसएस अधिकारी प्रो. विवेक गुप्ता ने बताया कि दो वर्षों में विद्यार्थी विभिन्न कार्यों जैसे रक्तदान, पौधा रोपण, सफाई अभियान, जागृत रैलियां व सात दिवसीय शिविर आदि में भाग लेते हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीषा ढुढेजा ने बताया कि इस वर्ष 69 स्वयं सेवकों को यह प्रशस्ति पत्र कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए। विद्यार्थियों को यह प्रशस्ति पत्र आज कॉलेज प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिगंला व प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता द्वारा दिए गए है। अंत में प्राचार्य महोदय ने बताया की कॉलेज की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवक वर्ष भर भिन्न-भिन्न प्रकार के सामाजिक जागरूक कार्यक्रम चलाकर समाज सेवा करते हैं व लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं। इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।