आर्य कॉलेज पानीपत में हीमोफीलिया जागरूकता पर विस्तार व्याख्यान

0
371
आर्य कॉलेज पानीपत में हीमोफीलिया जागरूकता पर विस्तार व्याख्यान
आर्य कॉलेज पानीपत में हीमोफीलिया जागरूकता पर विस्तार व्याख्यान
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (Arya College Panipat) आर्य पीजी कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा हीमोफीलिया जागरूकता को लेकर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता सिविल हॉस्पिटल पानीपत से डॉ. शिवांजलि ने शिरकत की। एन.एस.एस इकाई की समन्वयक डॉ.मनीषा डूडेजा ने मुख्य वक्ता का कालेज प्रांगण पहुंचने पर स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

 

आर्य कॉलेज पानीपत में हीमोफीलिया जागरूकता पर विस्तार व्याख्यान
आर्य कॉलेज पानीपत में हीमोफीलिया जागरूकता पर विस्तार व्याख्यान

हीमोफीलिया के बारे में लोगों में जागरूकता का अभाव

डॉ.शिवांजलि ने कहा कि हीमोफीलिया के बारे में लोगों में जागरूकता का अभाव है। उन्होंने बताया कि हमें इस बीमारी के बारे में जागरूक होना अति आवश्यक है, उन्होंने इस बीमारी के लक्षणों और उपचार की भी जानकारी दी। विस्तार व्याख्यान के अंत में एन.एस.एस इकाई की समन्वयक डॉ.मनीषा डूडेजा ने डॉ. शिवांजलि का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्य सहित अन्य मौजूद रहे।