- पंचकुला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में हुआ भव्य आयोजन
Aaj Samaj (आज समाज),State Level Youth Festival 2023, पानीपत : पंचकुला में 28 से 30 तक इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में हरियाणा के राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 का आयोजन हुआ। इस महोत्सव में पूरे हरियाणा राज्य के लगभग 750 युवा प्रतिभाओं ने भाग लिया। महोत्सव में आर्य कॉलेज विद्यार्थियों ने पानीपत जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार जीतकर अपने महाविद्यालय के साथ साथ पानीपत जिले का भी नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और बताया कि यह युवा महोत्सव पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में तीन दिन तक चले इस युवा महोत्सव में युवाओं ने अलग अलग विधाओं को प्रदर्शित किया।
जीत हासिल कर पूरे आर्य कॉलेज परिवार को नए साल का तोहफ़ा दिया
उन्होंने बताया कि पानीपत के आर्य कॉलेज विद्यार्थियों ने हरियाणवी ग्रुप डांस, हरियाणवी ग्रुप गान, फोटोग्राफी और हरियाणवी आर्केस्ट्रा में पहला स्थान हासिल करते खूब तालियां बटोरी। साथ ही, सोलो डांस में भी आर्य कॉलेज पानीपत के युवाओं दूसरा स्थान प्राप्त किया और साथ ही आर्य कॉलेज के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप 3 लाख 55 हजार रुपए की राशि भी हरियाणा सरकार द्वारा भेंट की गई। डॉ. गुप्ता ने अपने संबोधन के अंत में जानकारी देते हुए बताया कि 12 से 16 जनवरी को महाराष्ट्र के नासिक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन करवाया जाएगा, जिसमें आर्य कॉलेज पानीपत के युवा हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे और हमें अपने विद्यार्थियों पर पूरा विश्वास है कि जैसा प्रदर्शन इन्होंने राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में किया है इससे भी बेहतर प्रदर्शन हमारे युवा राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भी करेंगे। आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने कहा कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जीत हासिल कर पूरे आर्य कॉलेज परिवार को नए साल का तोहफ़ा दिया है। आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के सदस्य निखिल ने कहा कि इस जीत से पानीपत के युवाओं ने राज्य को गौरवान्वित किया और इस अद्वितीय प्रदर्शन के लिए पूरे आर्य कॉलेज परिवार को बधाई और शुभकामनाएं।