Arya College Becomes Overall Champion : इंटर कॉलेज ताइक्वांडो चैंपियनशिप में आर्य कॉलेज बना ओवरऑल चैंपियन

0
259
Arya College Becomes Overall Champion
  • चैंपियनशिप में आर्य कॉलेज ने जीते 22 मेडल

 

Aaj Samaj (आज समाज),Arya College Becomes Overall Champion, पानीपत : आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की महिला एवं पुरुष टीम ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 9 व 10 दिसम्बर को आयोजित इंटर कॉलेज ताइक्वांडो चैंपियनशिप में ओवरऑल ट्रॉफी हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। विजेता खिलाड़ियों का महाविद्यालय प्रांगण पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी सहित सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल परिषद में में 09 व 10 दिसम्बर के बीच कराया गया था।
इस टूर्नामेंट मे कुल 22 मेडल हासिल किए। जिसमें आशु कुमार, प्रीतम, मुस्कान, हर्षिता, निधि, लिजा ने गोल्ड मेडल हासिल किया। आशु कुमार, परमजीत, पुष्पेंद्र, हर्ष, नेहा देवी, असलम, सहनवाज ने सिल्वर मेडल हासिल किया। तो वही आशु कुमार, हिमांशु, वंदना, ज्योति, शीतल, निधि, मुस्कान ने कास्य पदक जीत कॉलेज का गौरव बढ़ाया। प्राचार्य ने कहा कि आज के समय में ईमानदारी से मेहनत कर खेल के क्षेत्र में अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं जैसे हमारे हरियाणा के कई खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर अपने देश का नाम रोशन किया है और हमें हमारे कॉलेज के विद्यार्थियों से भी उम्मीद है कि वो भी इसी तरह देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर कॉलेज प्राध्यापिका मामनी सैनी, प्रो. राजेश टुर्ण, प्रो. राजेन्द्र देशवाल, राजा तोमर, सुनील  सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : कैंप में 40 दिव्यांगजनों का किया मापतोल

यह भी पढ़ें  : Superintendent Of Police Shashank Kumar : पुलिस अधीक्षक ने की समस्याओं को लेकर पुलिस परिवारों के साथ बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook