Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti Vidyalaya,पानीपत : आर्य बाल भारती विद्यालय परिसर में हरियाणा प्रतिनिधि सभा रोहतक की नई कार्यकारिणी का एक साल पूरा होने पर विद्यालय में वर्षगांठ मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान रणदीप कादियान ने की। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक जसवीर ग्वालडा, मेहताब मलिक और आर्य समाज काबडी के उप प्रधान ओमदत आर्य, प्राचार्य सत्यवान आर्य और वरिष्ठ अध्यापक अनीता, संगीत अध्यापक संदीप, प्रवीण सहित सभी अध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान एडवोकेट रणदीप कादियान ने कहा कि यूं तो परिवर्तन प्रकृति का नियम है, लेकिन सन 2022 में आज के ही दिन रोहतक में नई कार्यकारिणी ने सेठ राधा कृष्ण आर्य की प्रधानता में कार्यभार ग्रहण किया था। इनके कार्यकाल में जहां रोहतक से संचालित सभी आर्य शिक्षण संस्थाओं का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा और विद्यालयों में आशा से अधिक नये छात्रों ने प्रवेश लिया। यहां तक कि अब सभी आर्य शिक्षण संस्थाओं में नये भवनों के निर्माण की मांग की जाने लगी है। यही नहीं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से प्रेरणा लेकर हरियाणा आर्य प्रतिनिधि सभा की ओर से अनेक प्रचार रथ तैयार करवाए गए। पानीपत के आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी नये गुरुकुल भवन के निर्माण का कार्य भी तेज़ी से किया जा रहा है। इस के अलावा गुरुकुल कुरुक्षेत्र में भी 25 करोड़ की लागत से नए भवन का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है।