Arya Bal Bharti की छात्रा आयुषी ने योगासन में 5वां स्थान प्राप्त किया

0
221
Arya Bal Bharti
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti,पानीपत:  आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल पानीपत के सातवीं कक्षा की छात्रा आयुषी ने 39 हरियाणा स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 अंडर 14, गर्ल्स मतलौडा पंजाबी धर्मशाला में योगासन में 5वां स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में पधारने पर छात्रा आयुषी का जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य सत्यवान आर्य ने की। मुख्य अतिथि विद्यालय के माननीय प्रधान रणदीप आर्य रहे। विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रबंधक जसवीर आर्य एवं कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक रहे। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी विद्यालय के उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में स्टेट लेवल पर विजय प्राप्त करने पर बच्चे की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

अध्यापिकाओं ने बच्चे को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया

इस बच्चे को तैयार करने वाले प्रशिक्षक प्रवीण आर्य ने बताया कि बच्चे के अथक परिश्रम के कारण स्टेट में 5वां स्थान प्राप्त करना एक बहुत बड़ी परिवार के लिए भी और विद्यालय के लिए भी उपलब्धि है। मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधान रणदीप आर्य ने बताया कि जो भी बच्चे भारत में खेलों में भाग लेते हैं उन बच्चों के जीवन के अंदर विद्या की प्राप्ति तो होती ही है साथ में शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा बनता है। कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक ने बताया कि जो बच्चे अपने जीवन में खेलों को साथ लेकर के चलते हैं, वह कभी जीवन में पीछे मुड़कर नहीं देखते। विद्यालय के प्राचार्य सत्यवान आर्य ने कहा कि जिन बच्चों में खेल की भावना रहती है उन बच्चों के मन से द्वेष की भावना समाप्त हो जाती है। इस अवसर पर योगाचार्य प्रवीण आर्य,नीतू आर्या, कमलेश आर्य आदि उपस्थित रहे। इस पवित्र अवसर पर विद्यालय की प्रबंध समिति के साथ-साथ अध्यापिकाओं ने बच्चे को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया।