Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti School Panipat, पानीपत : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न किसान मज़दूरों के मसीहा लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनायी गई और ऋषि दयानंद की 200वीं जन्म जयंती की उपलक्ष्य में आर्य बाल भारती स्कूल परिसर से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान आर्य ने की। यह जानकारी देते हुए आर्य बाल भारती के प्रधान रणदीप कादियान ने बताया कि ऋषि दयानंद की जयंती के उपलक्ष्य में हरियाणा आर्य प्रतिनिधि सभा रोहतक की ओर से हरियाणा की सभी आर्य शिक्षण संस्थाओं में आगामी 12 फ़रवरी 2024 तक पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता भाषण प्रतियोगिता स्वच्छता गीत प्रतियोगिता और स्वच्छता नाटक प्रतियोगिताओं और स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को और अधिक जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा विश्व को दिया था वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे आगे बढ़ाते हुए जय जवान जय किसान जय विज्ञान और जय अनुसंधान का नारा दिया है जिसका परिणाम यह हुआ कि भारत चन्द्रयान को चांद पर स्थापित करने में सफल हो पाया है इसीलिए छात्रों को कंप्यूटर और विज्ञान विषयों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर डीपीई जगदीश चहल, आशा अरोड़ा, अंकुर, नवीन, उपप्रधान ओम दत्त आर्य भी मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook