Arya Bal Bharti School Panipat : वेदों पर आधारित भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति  : प्रधान सेठ राधा कृष्ण आर्य

0
122
Arya Bal Bharti School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti School Panipat,पानीपत :  आर्य बाल भारती स्कूल परिसर में विश्व के प्रसिद्ध समाज सुधारक हुतात्मा स्वामी श्रद्धानंद का बलिदान दिवस पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस जिला स्तरीय स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा आर्य प्रतिनिधि सभा रोहतक के प्रधान सेठ राधा कृष्ण आर्य रहे। विद्यालय के प्रबंधक जसवीर आर्य सूबेदार सुभाष सालवन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।  एसडीओ राजेश आर्य कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक, जिला मीडिया प्रभारी ओम दत्त आर्य विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य सत्यवान आर्य ने की। इस अवसर पर स्वामी श्रद्धानंद के जीवन पर आधारित 11 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और प्राकृतिक खेती और नशा मुक्त समाज पर आधारित पांच नाटक भी छात्रों ने प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को भी सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए हरियाणा आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान सेठ राधा कृष्ण आर्य ने कहा कि वेदों पर आधारित भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति है। इस संस्कृति में जहां शिक्षा विज्ञान संस्कार और अनुशासन को महत्व दिया जाता है वहां ऋषि और कृषि संस्कृति को आगे बढ़ाने के भी सभी प्रयास किए जाते हैं।