Arya Bal Bharti School Panipat : पांचवी कक्षा तक के बच्चों की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

0
261
Arya Bal Bharti School Panipat
Arya Bal Bharti School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti School Panipat,पानीपत : भारतीय धुरंधर गेंदबाज अनिल कुंबले के जन्मदिन पर आर्य बाल भारती प्रबंधन और हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से आर्य बाल भारती स्कूल परिसर में दो दिवसीय खंड स्तरीय अंडर 11 पांचवी कक्षा तक के बच्चों की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधालय के प्रधान रणदीप आर्य रहे हैं। कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक और आर्य समाज काबडी के उपप्रधान ओम दत्त आर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की उपप्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा और डीपीई जगदीश चहल ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर रस्सा कशी और चेस कैरम आदि के खेल करवाएं गए। रस्सा कस्सी में आर्य बल भारती विद्यालय के लड़के और लड़कियों की टीम दोनों प्रथम स्थान पर रहें हैं और सर छोटू राम स्कूल की टीम द्वितीय स्थान पर रही है। स्कूल प्रबंधक समिति की और से भी प्रथम स्थान पर रहें खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विश्व गरीबी उन्मूलन दिवस पर उच्च शिक्षा बढ़ाओ गरीबी मिटाओ विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई और विजेता छात्र-छात्राओं और उनके अध्यापकों को भी इस मौके पर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।