Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti School Panipat, पानीपत : आर्य बाल भारती स्कूल परिसर में विश्व वनवासी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान रणदीप कादियान रहे। गांव बड़ौली के सरपंच सोनू आर्य, कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक और आर्य समाज के जिला मीडिया प्रभारी ओम दत्त आर्य वशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान आर्य ने की। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति को कायम रखने में वनवासी समाज की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम् से और समापन शांति पाठ से हुआ।
भारत ऋषि मुनियों और संत महात्माओं की जन्म और कर्म स्थली
इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने ऋषि दयानंद स्वामी श्रद्धानंद गोस्वामी तुलसीदास ऋषि वेद व्यास गुरु द्रोणाचार्य और आचार्य बलदेव को याद किया। समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधान रणदीप कादियान ने कहा कि भारत ऋषि मुनियों और संत महात्माओं की जन्म और कर्म स्थली है। हमारे ऋषियों ने जहां वनों में रह कर कठिन तपस्या की। वहीं वनों में गुरुकुल स्थापित करके मानव कल्याण और मानव को संस्कारित करने के लिए उच्च कोटि की शिक्षा व्यवस्था कायम की। उन्होंने कहा कि हमे अपने वनवासी समाज पर गर्व है। इसलिए सभी आर्य शिक्षण संस्थाओं में छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ उच्च कोटि के संस्कार देने का कार्य भी किया जाता है और प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया जाता है।