Aaj Samaj (आज समाज), Arya Bal Bharti School,पानीपत : हरियाणा स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा खंड स्तरीय खेलों का आयोजन एमएएसडी पब्लिक स्कूल में हुआ। इन प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल अंदर-19 लड़के जिसमें आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर आर्य बाल भारती विद्यालय परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधान रणदीप आर्य रहे। विद्यालय के प्रबंधक जसवीर आर्य एवं कोषाध्यक्ष मेहताब आर्य विशिष्ट अतिथि रहे। समाजसेवी जयदीप नंबरदार विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य सत्यवान आर्य ने की। विद्यालय के उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शास्त्री और डीपी जगदीश चहल ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर समाजसेवी कपिल आर्य, संजू कादियान, मोनू करहंस, सुनील पीटीआई। योगाचार्य प्रवीण आर्य एवं जिला मीडिया प्रभारी ओम दत्त आर्य ने भी समारोह को संबोधित किया।
नगद पुरस्कार देकर भी खिलाड़ियों का हौसला बुलंद किया
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र के अलावा अपने निजी कोष से नगद पुरस्कार देकर भी खिलाड़ियों का हौसला बुलंद किया। मुख्य अतिथि ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से जहां तन मन स्वस्थ रहता है, पुरस्कार के रूप में अच्छी धनराशि भी प्राप्त होती है, वहीं सरकारी सेवाओं में उच्च पदों पर काम करने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय का कक्षा 12वीं का छात्र नितेश अहलावत जैसे छात्र ही इस तरह के अनुसंधान करके भारत को विश्व स्तर पर विज्ञान के क्षेत्र में स्थापित करते हैं। उल्लेखनीय है कि नितेश ने 2023 में कक्षा12वीं में जहां 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वही इस गरीब परिवार के छात्र ने एनडीए और जेईमेंस जैसी प्रतियोगिताओं में भी हरियाणा का नाम रोशन किया है।