Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti School, पानीपत : शनिवार को आर्य बाल भारती स्कूल के परिसर में विश्व के महान दार्शनिक संस्कृत के विद्वान स्वतंत्रता सेनानी और प्रसिद्ध समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा पर हिंदी अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। यह जानकारी स्कूल के प्रधान रणदीप कादियान ने दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य सत्यवान आर्य ने कहा कि पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर का जन्म 26 सितंबर 1820 को पश्चिम बंगाल के गांव वीर सिंह में हुआ था और उनका स्वर्गवास 29 जुलाई 1891 में कलकत्ता में हुआ था। उन्होंने भारतीय संस्कृति संस्कृत भाषा और महिला उत्थान में अपना सारा जीवन लगा दिया। उन्होंने कहा कि सावधानी जीवन सुरक्षा का आधार है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में इसमें चौथी से सातवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
सड़क सुरक्षा पर बच्चों ने अपने विचार रखे
इस प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा पर बच्चों ने अपने विचार रखे। इसमें नीर सातवीं बी, नमह छठी बी, यश छठी बी, रेयांश चौथी बी, विहान छठी सी, दीक्षा चौथी बी, नंदिनी सातवीं कक्षा के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।सभी का प्रदर्शन सराहनीय रहा। सभी बच्चों ने सड़क सुरक्षा के नियमों को ध्यान से सुना और देखा और सभी विद्यार्थियों ने प्रण भी लिया कि सभी इनके नियमों की अनुपालना करेंगे। प्रधानाचार्य ने अपना संदेश दिया और बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को अंग्रेजी की अध्यापिकाओं विनीता वधवा, मीनू कुंडू और कीर्ति मलिक ने तैयार करवाया।