Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti Public School Panipat,पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में सोमवार को सूर्य के प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती एवं समाज सुधारक गोपाल कृष्ण की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक हवन यज्ञ के साथ हुआ और समापन गायत्री मंत्र के साथ हुआ। प्राचार्य ने विद्यालय के उन सभी बच्चों को बधाई दी जिन्होंने जेईई मेंस के माध्यम से इस विद्यालय का नाम रोशन किया है। इन बच्चों में कक्षा 12 के मोहित गिरी, अंशु और हर्ष के नाम शामिल हैं। यह जानकारी विद्यालय के प्रधान रणदीप आर्य ने दी। अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि विधा विकास की ही नहीं समाज कल्याण की धुरी भी होती है। इसीलिए अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आर्य स्कूल ऋषि दयानंद और स्वामी श्रद्धानन्द के बताये मार्ग पर चलते हुए बच्चों को विद्वान ही नहीं चरित्रवान भी बनाता है। यही कारण है कि हमारे विद्यालय के बच्चे हमेशा मेरिट के माध्यम से जिला और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर भी ऊंचा करते हैं।