Arya Bal Bharti Public School Panipat : ‘श्री राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा एक राष्ट्रीय गौरव के पुनर्जागरण का प्रतीक’ विषय पर प्रतियोगिता आयोजित 

0
134
Arya Bal Bharti Public School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti Public School Panipat, पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल परिसर में स्वतंत्रता सेनानी आज़ाद हिन्द फ़ौज के महान संगठन कर्ता महावीर क्रांतिकारी रास बिहारी बोस की पुण्यतिथि पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधान रणदीप आर्य रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान आर्य ने की। इस अवसर पर श्री राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा एक राष्ट्रीय गौरव के पुनर्जागरण का प्रतीक विषय पर भाषण व गीत प्रतियोगिता भी आयोजित की गई व प्रतिभाशाली छात्राओं को भी मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं प्रधान एडवोकेट रणदीप आर्य ने कहा कि अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण और श्री राम लल्ला की प्राण प्रतिष्ठा राष्ट्रीय गौरव के पुनर्जागरण का प्रतीक है और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम सद्भाव एकता प्रगति और विश्व शांति का मार्ग दिखाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अंधविश्वास के चलते कुछ तांत्रिक और पाश्चात्य व मुगल संस्कृति से प्रभावित लोग अभी भी समाज में आडंबर और अंधविश्वास फैलाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे लोगों से समाज को सचेत करने के लिए ही वैदिक धर्म के प्रचार प्रसार को बढ़ावा दिया जा रहा है। समारोह को प्राचार्य सत्यवान आर्य ने भी संबोधित किया।