Arya Bal Bharti Public School Panipat में विश्व शांति स्थापित करने में वैदिक धर्म का योगदान विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित 

0
323
Arya Bal Bharti Public School Panipat
Arya Bal Bharti Public School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti Public School Panipat,पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल पानीपत के प्रांगण में विश्व शांति दिवस के अवसर पर विश्व शांति स्थापित करने में वैदिक धर्म का योगदान विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य सत्यवान मलिक व विशिष्ठ अतिथि संस्कृत के आचार्य  उप प्राचार्य राजकुमार शर्मा रहे। गायत्री मंत्र के साथ यह कार्य आरंभ हुआ और शांति पाठ के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधान रणदीप कादियान ने की। समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय प्रधान रणदीप कादियान ने कहा कि विश्व शांति स्थापित करने में वैदिक धर्म ने हमेशा ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। भारतीय संस्कृति में विश्व को एक परिवार माना गया है तथा जी 20 का सफल आयोजन करके एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि भारत ही वास्तव में विश्व शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

हिंदी हमारे देश की न केवल सम्मानित भाषा है, अपितु जन-जन की भाषा है

मुख्य अतिथि आचार्य राजकुमार शर्मा ने कहा कि हिंदी हमारे देश की न केवल सम्मानित भाषा है, अपितु जन-जन की भाषा है। प्राचार्य सत्यवान आर्य जी और उपप्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा ने विद्यालय की अध्यापिकाओं एवं अध्यापकों  को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले अध्यापकों में डॉक्टर कांता चहल, रीटा मलिक, ज्योति दहिया, विनीता, कमलेश आर्य, बबीता आर्य, निशा मलिक, राजरानी कादियान, रेखा सहरावत, जितेंद्र आर्य एवं ऋषिपाल शास्त्री आदि। विद्यालय की सृष्टि प्रथम, दीक्षा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर हमारे विद्यालय की छात्रा ज्योति ने कविता प्रस्तुत की और हिंदी पर ग्रुप सॉन्ग प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक जसवीर आर्य एवं कोषाध्यक्ष मेहताब आर्य ने भी सभी बच्चों को एवं अध्यापकों को शुभकामनाएं व्यक्त की।