Arya Bal Bharti Public School Panipat में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया 

0
236
Arya Bal Bharti Public School Panipat
Arya Bal Bharti Public School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज), Arya Bal Bharti Public School Panipat, पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल परिसर में विश्व वरिष्ठ नागरिक सम्मान दिवस तथा स्वतंत्रता सेनानी नमक आंदोलन के नेता और यंग इंडिया के संपादक एवं बिहार के पूर्व राज्यपाल जयराम दास दौलत राम की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के प्रधान रणदीप कादियान रहे। विशिष्ट अतिथि गांव कुटानी के सरपंच सुरेंद्र आर्य व सचिन कोटक रहे विशेष अतिथि कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक व आर्य समाज काबड़ी के उप प्रधान ओम दत्त आर्य रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की व उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शास्त्री ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा जीव विज्ञान प्रवक्ता रेखा शर्मा, रवी सहोता और आशा अरोड़ा मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे।
वृद्ध व्यक्ति समाज का अभिन्न अंग
कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम से और समापन गायत्री मंत्र के साथ हुआ। इस अवसर पर खेलों में भाग लेने वाले बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को भी मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रधान रणदीप कादियान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वृद्ध व्यक्ति समाज का अभिन्न अंग ही नहीं बल्कि धार्मिक परंपराओं आध्यात्मिकता ज्ञान और अनुभव का खजाना भी होते हैं और संयुक्त परिवारों में वृद्धों को भरपूर सम्मान मिलता है, लेकिन जब से समाज में एकाकी परिवार प्रथा आरंभ हुई है तब से समाज में वृद्धों को पहले जैसा सम्मान नहीं मिल पा रहा है, इसीलिए आज विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर हमें समाज के सभी वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने का संकल्प लेना चाहिए।

कबड्डी अंडर-19- अंडर-17 टूर्नामेंट में आर्य बाल भारती के छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

इस अवसर पर खंड स्तर पर आयोजित की गई। कबड्डी अंडर-19 टूर्नामेंट में आर्य बाल भारती के छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि 100 और 200 मीटर की दौड़ में विद्यालय की छात्रा भूमिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, जिन्हें शीघ्र ही समारोह पूर्वक नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। आज मुख्य अतिथि ने इन सभी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आर्य समाज काबड़ी के उपप्रधान ओम दत्त आर्य को भी विश्व वृद्ध नागरिक सम्मान दिवस पर प्रबंधक समिति की ओर से मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।