Arya Bal Bharti Public School : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल पानीपत के निर्माणाधीन भवन का औचक निरीक्षण डॉ राजेंद्र विद्यालंकार ने किया

0
182
गायत्री मंत्र के साथ कार्यक्रम शुभारंभ हुआ
गायत्री मंत्र के साथ कार्यक्रम शुभारंभ हुआ

Aaj Samaj (आज समाज), Arya Bal Bharti Public School, पानीपत 23 नवंबर 2023
आर्य प्रतिनिधि सभा हरयाणा से संचालित आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल पानीपत के निर्माणाधीन भवन का औचक निरीक्षण गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के ओएसडी और हरयाणा आर्य प्रतिनिधि सभा रोहतक के अंतरंग सदस्य डॉ राजेंद्र विद्यालंकार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान रणदीप आर्य कोषाध्यक्ष मेहताब आर्य , प्राचार्य सत्यवान व उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा एवं आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा के संचालक जगदीश आर्य जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

विद्यालय के भवन निरीक्षण के उपरांत मुख्य अतिथि डॉ राजेंद्र विद्यालंकार ने अध्यापक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जब व्यक्ति किसी भी कार्य को मन से, रुचि से करता है तो वह कार्य उसके लिए भार नहीं अपितु रोचक बन जाता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी कार्य को आत्मीयता और मन से करना चाहिए ।वह कार्य आपके लिए निश्चित रूप से सकारात्मक फलीभूत होता है उन्होंने कहा जो व्यक्ति संध्या और हवन को प्रतिदिन मन से करता है उस व्यक्ति के जीवन में संध्या और हवन सकारात्मक रूप में फलीभूत होती है उन्होंने बताया संध्या का अर्थ है

अच्छी तरह से किसी भी कार्य को ध्यान से करना ईश्वर की उपासना ही संध्या है संध्या उपासना में मनुष्य को अपने मन को एक स्थान पर लगाकर ध्यान करना चाहिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधान रणदीप आर्य ने कहा कि आर्य समाज निरंतर अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ कार्य करता रहा है इसीलिए आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती महाराज ने अपने जीवन के उद्देश्य की पूर्ति के लिए समस्त जीवन अंधविश्वास और कुरीतियों के उन्मूलन में लगाया उन्होंने कहा जब व्यक्ति अपने जीवन में ईश्वर की उपासना को वास्तविक रूप में उतारता है तो उसके जीवन में संध्या उपासना का लाभ ही लाभ होता है

उन्होंने बताया आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती जी महाराज प्रतिदिन ईश्वर की ध्यान और उपासना किया करते थे इसीलिए उन्हें ईश्वर से अतिरिक्त अन्य किसी सांसारिक व्यक्ति का कोई भय नहीं रहा उन्होंने बताया महर्षि दयानंद सरस्वती का संपूर्ण जीवन समाज सुधार में गया उन्होंने 19वीं शताब्दी में राष्ट्र की रक्षा के लिए एक नहीं अनेकों क्रांतिकारी राष्ट्रभक्त तैयार किए इसलिए जीवन में आर्य समाज के साथ जुड़ने में मनुष्य के जीवन की प्रगति और उन्नति होती है उन्होंने बताया कि गरीबों के मसीहा दीनबंधु सर छोटू राम की जयन्ती के उपलक्ष्य में कल आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल पानीपत के परिसर में प्राकृतिक चिकित्सा का शिविर लगाया जाएगा इस शिविर में बच्चों का तथा अध्यापकों का प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से निरीक्षण किया जाएगा उन्होंने कहा कि अध्यापक ही वास्तव में राष्ट्र का निर्माता होता है

इसीलिए अध्यापक का समाज के अंदर विशेष सम्मान होता है आर्य बाल भारती विद्यालय सदा ही अध्यापकों का , गुरुओं का विशेष रूप से सम्मान समय-समय पर करता रहता है उन्होंने अध्यापकों को संकल्प दिलवाया कि वे जीवन में निरंतर समर्पित भाव से बच्चों को सदा सद्विद्या की पढ़ाई कराते रहेंगे ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य सत्यवान आर्य ने कहा कि अपने जीवन को सदा अनुशासित और संयमित बनाना चाहिए इसी से जीवन की वास्तविक शांति प्राप्त होती है

उन्होंने बताया जीवन में सुख प्राप्ति के लिए मनुष्य को सदा संगठित रूप में चलना चाहिए विद्यालय के प्रबंधक जसवीर आर्य ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना समाज सुधार के लिए की थी इसलिए आज भी आर्य समाज अपनी उन भावनाओं को पूर्ण करते हुए समाज सुधार में लगा हुआ है विद्यालय के कोषाध्यक्ष मेहताब आर्य ने कहा कि जिस मनुष्य के जीवन में अंधविश्वास समाप्त हो जाते हैं वह सदा सुख की राह पर चलता है सुख की राह पर चलने के लिए मनुष्य को निराकार ईश्वर ओम् की उपासना करनी चाहिए उसी की उपासना से मनुष्य का जीवन सदा सुखी और शांतिमय बन जाता है विद्यालय के उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा ने समस्त जानकारी देते हुए

कहा कि विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करते हुए डॉक्टर राजेंद्र विद्यालंकार ने अपना मार्गदर्शन देते हुए कहा कि यह भवन एक अभूतपूर्व भवन होगा इसलिए सदा ईमानदारी और सच्चाई के साथ कार्य करना चाहिए उप प्राचार्य ने कहा कि जीवन में सदा समर्पित भाव से कार्य करने से मनुष्य के जीवन में सदा अभूतपूर्व शांति प्राप्त होती है शांति पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ और गायत्री मंत्र के साथ कार्यक्रम शुभारंभ हुआ

यह भी पढ़ें  : Indian Institute of Education : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के यश वर्मा ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

यह भी पढ़ें  : Devuthani Ekadashi : श्री विष्णु भगवान मन्दिर में महिलाओं ने तुलसी की पूजा कर मनाई देवउठनी एकादशी

Connect With Us: Twitter Facebook