Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti Public School,पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल के सभागार में भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी विपिन चंद्र पाल और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भारत रत्न प्रो, सी वी रमन की जयंती के अवसर पर छात्र अभिनंदन और गुरु वंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधान रणदीप कादियान रहे। कोषाध्यक्ष अध्यक्ष महताब मालिक और आर्य समाज काबरी के उप प्रधान ओम दत्त आर्य विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान मालिक ने की। आर्य प्रतिनिधि सभा के अंतरंग सदस्य जयदेव आर्य ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आचार्य राजकुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नॉन मेडिकल वर्ग के कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को और विज्ञान को बढ़ावा देने वाले प्रतिभाशाली अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधान रणदीप कादियान ने कहा कि अज्ञानता और अंधविश्वास के अंधकार को मिटाने और भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए समाज और सरकार को विज्ञान को और अधिक बढ़ावा देने के सभी प्रयास करने होंगे।
- UN On Israel-Hamas War: गाजा वासियों पर हमले, घेरकर उन्हें सुविधाओं से दूर रखना स्वीकार नहीं
- Pollution Control Methods: साइकिल से या पैदल चलकर प्रदूषण को मात दे रहे दुनिया में कई शहरों के लोग
- Delhi Odd-Even: दिल्ली में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए 13 से फिर ‘आड-ईवन’ फॉर्मूला
Connect With Us: Twitter Facebook