Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti Public School,पानीपत :आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल के परिसर में विश्व पर्यटन दिवस एवं भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री स्व. सरदार पटेल के बड़े भाई महान क्रान्तिकारी स्वतंत्रता सेनानी विठल भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधान एडवोकेट रणदीप आर्य रहे। विशिष्ट अतिथि गांव चुलकाना के सरपंच सतीश छौक्कर, विघालय के कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक और आर्य समाज काबड़ी के उप प्रधान ओम दत्त आर्य रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान आर्य ने की। आचार्य राजकुमार शास्त्री ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सरपंच सतीश छौक्कर और विघालय की प्रतिभाशाली छात्राओं को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम से हुआ और शांति पाठ के साथ ही यह समारोह संपन्न हो गया।
केन्द्र व प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के सभी प्रयास कर रही है
मुख्य अतिथि प्रधान रणदीप आर्य ने कहा कि भारत में प्राचीन काल से ही अतिथि को देवता की उपाधि दी गई है। यही नहीं भारत में तो सारे विश्व को परिवार माना गया है, इसी के दृष्टिगत केन्द्र व प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के सभी प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरदार विठल भाई पटेल का जन्म आज ही के दिन सन् 1873 में गुजरात में हुआ था वे महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच सतीश छौक्कर ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं है, इसलिए सभी आर्य शिक्षण संस्थानों में उच्च कोटि के अध्यापकों की नियुक्ति की जाती है और विज्ञान वर्ग को विशेष प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की कक्षा ग्यारहवीं की विज्ञान वर्ग की छात्रा दृष्टि ने अनेक प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय भूमिका अदा की है, इसलिए इस छात्रा को भी आज विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक ने संबोधित किया। उप प्रधान ओम दत आर्य ने भी समारोह को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि जहर मुक्त कृषि और नशा मुक्त समाज की स्थापना करने के लिए लोगों को और अधिक जागरूक किया जाना चाहिए।