Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti Public School, पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल परिसर में योगीराज श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रधान एवं महाराजा सूरजमल आर्य जाट धर्मशाला के संस्थापक रणदीप आर्य और विशिष्ट अतिथि प्रबंधन जसवीर गवालडा और कोषाध्यक्ष मेहताब आर्य रहे। अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की उपप्राचार्य आचार्य राजकुमार और जिला मीडिया प्रभारी ओम दत्त आर्य मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। डीपीई जगदीश आर्य ने मंच संचालन के माध्यम से इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संगीत अध्यापक संदीप शर्मा के नेतृत्व में बाल कलाकारों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया इन बाल कलाकारों और अध्यापकों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित भी किया।

भारतीय संस्कृति में जन्माष्टमी का महत्व सबसे अधिक

मुख्य अतिथि ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में जन्माष्टमी का महत्व सबसे अधिक है, लेकिन इस बार का महत्व इसलिए भी अधिक है कि भारत के नेतृत्व में जी-20 की शिखर बैठक भी दिल्ली में चल रही है। जन्माष्टमी के त्यौहार को भारत में ही नहीं विश्व के अनेक देशों में पूरी श्रद्धा आस्था और विश्वास के साथ मनाया जा रहा है, उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया कि वह योगीराज श्री कृष्ण से प्रेरणा लेते हुए तथा विद्यार्थी धर्म का पालन करते हुए परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के सभी प्रयास करें प्रबंधन समिति भविष्य में भी उनका पूर्ण सहयोग देती रहेगी।