Aaj Samaj (आज समाज), Arya Bal Bharti Public School ,पानीपत :आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में भारत विकास परिषद की ओर से गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि संस्था के सचिव सुनील कुमार रहे। विशिष्ट अतिथि कुसुम नारंग व आर्य समाज काबड़ी के उप प्रधान ओम दत्त आर्य रहे। अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की। मधु मुंजाल व रचना मुखीजा मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। उर्मिला मलिक ने मंच संचालन के माध्यम से इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्र और उनके प्राध्यापक अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम से और समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह जानकारी विद्यालय के प्रधान रणदीप कादियान ने दी।

भारतीय संस्कृति में गुरु का सम्मान सबसे अधिक किया जाता है

मुख्य अतिथि सुनील कुमार ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु का सम्मान सबसे अधिक किया जाता है और इसी के दृष्टिगत आज इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं के छात्र पवित्र जैन ने दसवीं कक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे और अब वह मेडिकल शाखा में पढ़ाई पूरी कर रहा है। पवित्र जैन ने बताया कि एक बार उनके पिता विजय जैन काफी बीमार हो गए थे उसने तभी यह लक्ष्य निर्धारित कर लिया था कि वह भविष्य में एमबीबीएस करके समाज की सेवा करेगा।

जिन छात्रों का आज जन्मदिन था उन्हें यजमान बनाया गया

इसी प्रकार दृष्टि ने भी दसवीं में 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे और अब वह कक्षा 12वीं के बाद इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। इसी प्रकार 2023 की 12वीं की परीक्षा में वंशिका ने 94 प्रतिशत  अंक प्राप्त किए हैं और यह स्नातक के बाद आईएएस की परीक्षा पास करके देश सेवा करना चाहती है। कक्षा 12वीं में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले स्वर्गीय शिव सिंह के पुत्र विपुल कुमार ने बताया कि वह सीए बनकर राष्ट्र सेवा करना चाहता है। इससे पूर्व स्कूल के छात्र विंग में यज करवाया गया और जिन छात्रों का आज जन्मदिन था उन्हें यजमान बनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य सत्यवान मलिक, अध्यापिका रेनू गुप्ता, अनीता रानी, उर्मिला मलिक, सीमा रामदेव को भी सम्मानित किया गया।