Arya Bal Bharti Public School : जय विज्ञान, जय अनुसंधान और जय चंद्रयान विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित 

0
298
Arya Bal Bharti Public School
Arya Bal Bharti Public School

Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti Public School, पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल परिसर में महान् स्वतंत्रता सेनानी और बलिदानी शिवराम राजगुरु की जयंती के अवसर पर जय विज्ञान जय अनुसंधान और जय चंद्र यान विषय पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई और छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा आर्य प्रतिनिधि सभा रोहतक के कार्यालय अधीक्षक सत्यवान आर्य रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की। विद्यालय के उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शास्त्री और जीव विज्ञान की वरिष्ठ प्रवक्ता रेखा शर्मा ने चंद्रयान तीन की सफलता और इसरो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान रणदीप आर्य ने छात्राओं को जीतने पर बधाई दी। मुख्य अतिथि सत्यवान आर्य ने कहा कि भारत ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में प्राचीन काल से ही सर्वोपरि रहा है और यह बात चंद्रयान तीन की सफलता ने ये बात एक बार फिर सिद्ध कर दी है कि विज्ञान के क्षेत्र में भारत विश्व में आज भी प्रथम स्थान पर है।