Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti Public School, पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल परिसर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
इस तिरंगा रैली की अगवानी स्कूल प्रबंधक जसवीर ग्वालडा, कोषाध्यक्ष महताब मलिक जिला मीडिया प्रभारी ओम दत्त आर्य समिति के वरिष्ठ सदस्य सुभाष सूबेदार और प्राचार्य सत्यवान मलिक व आचार्य राजकुमार शास्त्री ने की। यह रैली स्कूल प्रांगण से शुरू होकर जिला कचहरी लघु सचिवालय से होते हुए रेलवे रोड गोहाना मोड़ से होते हुए वापिस स्कूल प्रांगण में आकर संपन्न हुई प्रांगण में एक विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसके मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधक जसवीर ग्वालडा रहे।
पीटी और योगा के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए
विशिष्ट अतिथि कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक व सुभाष सूबेदार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की और मंच संचालन आचार्य राजकुमार शास्त्री ने किया इस अवसर पर लगभग 11 सांस्कृतिक कार्यक्रम और पांच डंबल लेजियम सहित पीटी और योगा के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए और राष्ट्रगान व शांति पाठ के साथ ही यह समारोह संपन्न हो गया। इससे पूर्व प्रातः कालीन रैली में विद्यालय के छात्रों और अध्यापक सहित 2100 लोगों ने भाग लिया। यह जानकारी विद्यालय के प्रधान रणदीप कादियान ने दी।
देश स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों का हमेशा ऋणी रहेगा
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रबंधक जसबीर ग्वालडा ने कहा कि यह देश उन सभी ज्ञात अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों का हमेशा ऋणी रहेगा, जिन्होंने देश को आजाद करवाने में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं ने आज के किसी भी कार्यक्रम में भाग लिया है उन सभी को अगले कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक समिति की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह को कोषाध्यक्ष मेहताब मलिक, सुभाष सूबेदार, ओम दत्त आर्य, प्राचार्य सत्यवान मलिक, अचार्य राजकुमार शास्त्री ने भी संबोधित किया।