Nawanshahr News: अरविंदर पाल सिंह कैरों ने महाप्रबंधक का पदभार संभाला

0
141
अरविंदर पाल सिंह कैरों ने महाप्रबंधक का पदभार संभाला
अरविंदर पाल सिंह कैरों ने महाप्रबंधक का पदभार संभाला
Nawanshahr News (आज समाज) एसबीएस नगर : अरविंदर पाल सिंह ने कैरो से नवांशहर सहकारी चीनी मिल के महाप्रबंधक का पदभार संभाला।  उनके मिल पहुंचने पर मिल के निदेशक मंडल, श्रमिक संघ और अधिकारियों/कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया l मिल के नए महाप्रबंधक ने कहा कि मिल क
कीसफलता  को हरसंभव प्रयास किया जाएगा l
इस अवसर पर मिल के निदेशक मंडल के सदस्य महिंदर सिंह, कश्मीर सिंह, चरणजीत सिंह, हरिपाल सिंह जडली, गुरसेवक सिंह लिद्दर, जगतार सिंह, सुरिंदर कौर, हरिंदर कौर, दलजीत सिंह (अघनवधू गन्ना) कृषक), जी.डी. शर्मा (प्रभारी लेखा विभाग), मनदीप सिंह बराड़ (प्रभारी गन्ना विभाग), तरनवीर सिंह (प्रभारी इंजीनियरिंग विभाग), शाम सुंदर (श्रम) कल्याण अधिकारी), सुखविंदर सिंह तूर, विनिर्माण रसायनज्ञ, गुरमीत सिंह (विनिर्माण विभाग, हरदीप सिंह, अध्यक्ष श्रमिक संघ, आदि उपस्थित थे।