Arvind Sawant becomes prominent spokesman of Shiv Sena: अरविंद सावंत बने शिवसेना के प्रमुमख प्रवक्ता

0
1089

शिवसेना ने अपने लोकसभा सांसद अरविंद सावंत को पार्टी का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है। बता दें कि पहले अरविंद सावंत पार्टी के प्रवक्ता रह चुके हैं। जब भाजपा शिवसेना गठबंधन में थे उस वक्त अरविंद सावंत शिवसेना केकेंद्रीय कैबिनेट में अकेल मंत्री थी। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में प्रवक्ताओं की सूची प्रकाशित की गई। राजनीतिक विशलेषकों की मानेतो अरविंद सावंत की मुख्य प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति राउत को कमतर करने की कोशिश है। राज्यसभा सदस्य और ‘सामाना’ के कार्यकारी संपादक संजय राउत को बीते वर्ष सितंबर में पार्टी का मुख्य प्रवक्ता बनाया गया था। हाल में संजय राउत के कई बयान पार्टी केशीर्ष नेतृत्व को पसंद नहीं आ रहेथे। हाल ही में संजय राउत ने महाराष्ट्र के राकांपा नेता अनिल देशमुख को ”एक्सीडेंटल होम मिनिस्टर” बता दिया था। एंटीलिया मामले मेंउनकी बयानबाजी और फिर यूपीए चेयरपर्सन के रूप में शरद पवार को होना चाहिए इस बात से भी गठबंधन दल कांग्रेस की नाराजगी संजय राउत केलिए बढ़गई थी। महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने मंगलवार को कहा कि राउत को कोई भी टिप्पणी करने से पहले सावधान रहना चाहिए।