• पानीपत ग्रामीण गांव कुटानी राजाखेड़ी में दिया न्योता : सुखवीर मलिक
  • गांव कुटानी राजाखेड़ी की जनता ने अपने स्वयं के साधन से बदलाव रैली में शामिल होने का वायदा
Aaj Samaj (आज समाज),Arvind Kejriwal,पानीपत : आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल इस महीने के अंत में 28 जनवरी को अपना हरियाणा चुनावी अभियान शुरू करेंगे। 28 जनवरी को जींद में अरविंद केजरीवाल एक बदलाव जनसभा रैली को संबोधित करेंगे। यह बदलाव रैली अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा चुनाव अभियान की शुरुआत मानी जा रही है। यह बदलाव जनसभा महारैली हरियाणा में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी महिला सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं की कमी को उजागर करने के लिए की जा रही है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंद डॉ संदीप पाठक के आदेशानुसार हर गांव में इस बदलाव रैली का न्योता पहुंचाना है। सभी गांव के मेम्बर कमेटी सचिव अध्यक्ष के जिम्मे निमंत्रण देना लगाया गया है। शनिवार को प्रदेश सह सचिव सुखवीर मलिक ने गांव कुटनी राजाखेड़ी में ग्राम सचिव एडवोकेट अजय और धर्मवीर के सहयोग से किया गया।

सुखबीर मलिक ने बताया अपने आसन कला गांव में इन 21 मेंबर कमेटी का काम डोर टू डोर जाकर हर एक निमंत्रण देना होगा एवं पार्टी की नीतियां को घर-घर तक पहुंचाना होगा, जिससे आम आदमी पार्टी की सरकार आने में मदद मिलेगी। मलिक ने गांव कुटनी राजाखेड़ी मे न्यू नव नियुक्त ग्राम सचिव एडवोकेट अजय राजाखेड़ी धर्मवीर और कमेटी मेंबर के सहयोग से यह कार्य संपन्न किया, जिनका अपने यातायात साधन से आने का वायदा, सहयोग मिला वह है  रमेश कुमार, जसबीर सिंह, राकेश कुमार, राम, धनपत, करण सिंह, रविंद्र कुमार, राजपाल, राजकुमार, रनवीर मलिक, रमेश कुमार, जसवीर सिंह, राजाखेड़ी से कृष्ण मलिक, माकूल मलिक, परवाना एक्स सरपंच, सुरेंद्र जैन, अंकुश मलिक, अंग्रेज सिंह, बाला, कर्मवीर शर्मा, राजेंद्र, राजू मलिक बहुत से   मेम्बर मौजूद रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य सुखबीर मलिक, देवेंन सलूजा, सर्किल इंचार्ज शीशपाल मलिक, सर्किल इंचार्ज कर्मवीर जाटल,राजेंद्र राठी होशियार सिंह वार्ड 6, संदीप, मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।