नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है लेकिन इस बीच भाजपा के सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के सीएम केजरीवाला पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसे लेकर सीएम केजरीवाल ने पलटवार किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मीडिया से बातचीकर कहा कि मैं दिल्ली के लोगों पर छोड़ता हूं कि वह मुझे बेटा मानते हैं, भाई मानते हैं या आतंकी मानते हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि वह चुनाव आयोग से मिलने जा रहे हैं और भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा की शिकायत करेंगे। केजरीवाल प्रवेश वर्मा के बयान से काफी खिन्न दिखे। उन्होंने कल भी कहा था कि मैं दिन रात लोगों के लिए मेहनत कर रहा हूं। लोगों को अच्छा जीवन देने की कोशिश कर रहा हूं। क्या मैं आतंकवादी हूं?उन्होंने गुरूवार को कहा कि मैंने 2 बार देश के भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आमरण अनशन किया है। मैंने 15-15 दिन का अनशन किया है। मैंने देश के लिए अपनी जान दांव पर लगाई थी। भाजपा वाले मुझे आज आतंकवादी बोल रहे हैं। बॉर्डर पर शहीद होने वाले जवान के परिवार को मैंने 1 करोड़ सम्मान राशि दी। जवान की शहादत के बाद परिवार की जिÞम्मेदारी अपने कंधों पर ली। बदले में मुझे आतंकवादी बोल रहे है। उन्होंने बताया कि बुधवार को पूरे दिन प्रचार के बाद जब मैं घर पहुंचा तब मेरे माता-पिता मेरा इंतजार कर रहे थे। मेरे मां-बाप ने कहा कि उनका बेटा कट्टर देशभक्त है आतंकी नहीं। मैंने बिना रूके काम किया। वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में कहा कि देश की राजनीति में बीते 70 वर्षों में किसी मुख्यमंत्री ने अपने वादों से ज्यादा काम नहीं किया। उस मुख्यमंत्री के लिए भाजपा के एक नेता ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। दिल्ली की जनता 8 फरवरी को इसका जवाब देगी। जबकि सांसद प्रवेश वर्मा ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के आरोपों को नकारते हुए कहा है कि उन्होंने केजरीवाल को आतंकवादी नहीं, नक्सली कहा है। आप मेरे बयान को गलत तरीके से पेश कर रही है।