Delhi Assembly Election : अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया चुनाव अभियान

0
179
Delhi Assembly Election : अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया चुनाव अभियान
Delhi Assembly Election : अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया चुनाव अभियान

ऑटो चालक के घर खाना खाने के दौरान दी पांच गारंटी

Delhi Assembly Election (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी में सर्दी शुरू होने के साथ ही चुनावी हलचल भी शुरू हो चुकी है। यह हलचल ऐसी है कि इसकी गर्मी के आगे शायद इस बार की सर्दी भी कम पड़ जाए। चुनाव आयोग ने अभी दिल्ली विधानसभा चुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं की है लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें सबसे ज्यादा तेजी से आम आदमी पार्टी जुटी हुई है।

आप सुप्रीमों और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव की शुरुआत एक आॅटो चालक के घर खाना खाने से की। इस दौरान केजरीवाल ने ऑटो वालों को पांच बड़ी गारंटी दी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आॅटो वालों का इंश्योरेंस होगा। ऑटो वालों को 10 लाख तक का इंश्योरेंस मिलेगा।

ऑटो चालक की बेटी के विवाह पर मिलेगी वित्तीय सहायता

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में दोबारा आम आदमीं पार्टी की सरकार बनने पर आॅटो ड्राइवर की बेटी की शादी में एक लाख की सहायता देंगे। ऑटो वालों की वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500 रुपए आॅटोवालों के खाते में जाएंगे। ऑटो वालों के बच्चों की कोचिंग का खर्चा सरकार उठाएगी।

पत्नी के साथ केजरीवाल ने खाया खाना

अरविंद केजरीवाल मंगलवार को न्यू कोंडली में अपनी पत्नी सुनीता के साथ एक आॅटो ड्राइवर के घर पहुंचे। जहां उन्होंने खाना खाया है। इससे पहले केजरीवाल ने ऑटो वालों से मुलाकात की थी और एक आॅटो चालक ने घर पर खाना खाने के लिए बुलाया था।

ये भी पढ़ें : Weather Update : सीजन की पहली बर्फबारी ने बढ़ाई परेशानी  

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : पहले को बचाने छत पर चढ़ा दूसरा, दोनों गिरे, मौत