Arvind Kejriwal Jind Badlav Jansabha : जनता को दिया 28 जनवरी को अरविंद केजरीवाल जींद बदलाव जनसभा पहुंचने का न्यौता : सुखबीर सिंह मलिक

0
136
Arvind Kejriwal Jind Badlav Jansabha
Aaj Samaj (आज समाज),Arvind Kejriwal Jind Badlav Jansabha, पानीपत : आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल इस महीने के अंत में 28 जनवरी को अपना हरियाणा चुनावी अभियान शुरू करेंगे। 28 जनवरी को जींद में अरविंद केजरीवाल एक बदलाव जनसभा रैली को संबोधित करेंगे। यह बदलाव रैली अरविंद केजरीवाल द्वारा हरियाणा चुनाव अभियान की शुरुआत मानी जा रही है। यह बदलाव जनसभा महारैली हरियाणा में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं की कमी को उजागर करने के लिए की जा रही है। प्रदेश सह सचिव सुखबीर मलिक ने अजीजुल्लापुर, शिमला मौलाना गांव में ग्राम अध्यक्ष और सचिव विनोद पूर्व सरपंच और जिनको गांव की जिम्मेवारी दी गई है उनके सहयोग से न्यौता देने का काम किया गया। इस मौके पर रमेश राणा, संजय धीमान, सतबीर सिंह, अमन, अनमोल, गंगाराम, करमचंद, पूनम देवी, परमजीत, विकास कुमार, महेंद्र सिंह, नीरज कुमार, हरदेव, जसवीर सिंह, सोनू कुमार, करमजीत, जसबीर सिंह, मनजीत सिंह, मनवीर, दिलबाग सिंह, हरदयाल मलिक, शीला, महावीर, हरिचंद, सुबे सिंह, कश्मीर सिंह, अमित चहल, राजेंद्र कुमार, जोगिंदर कुमार, सतीश कुमार, सूरजभान, दीपक खानपुर, अजय चहल व अन्य मेंबर मौजूद रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य सुखबीर मलिक, देवेंन सलूजा, राजकुमार मुंडे, प्यारेलाल गुप्ता, होशियार सिंह वार्ड 6, आदि मौजूद रहे।