कहा, दिल्ली में स्कूल मॉडल की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही
Punjab Political News (आज समाज), चंडीगढ़ : गत दिवस आप सुप्रीमों ने दिल्ली सीएम पद से अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। ज्ञात रहे कि अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को जमानत मिली थी। इसके दो दिन बाद ही केजरीवाल ने ये ऐलान कर दिया कि वे दिल्ली सीएम पद छोड़ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के इस फैसले का स्वागत करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री व सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार नेता हैं।
सांसद ने कहा कि केजरीवाल जब से दिल्ली के सीएम बने हैं तभी से दिल्ली के लोगों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्कूल मॉडल की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है। विदेशों से प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के स्कूलों का दौरा करने के लिए आते हैं । इसके साथ ही केजरीवाल ने दिल्ली की आम जनता को मोहल्ला क्लीनिक की सुविधा देकर उन्हें बड़ी राहत दी।
देश की राजनीति को बदलने के लिए ही राजनीति में आए
सांसद मीत हेयर ने कहा कि केजरीवाल कभी भी किसी पद की लालसा में नहीं थे। वह देश की राजनीति को बदलने के लिए ही राजनीति में आए हैं। सीएम की कुर्सी छोड़ने का फैसला, ऐसा फैसला कोई ईमानदार व्यक्ति ही ले सकता है। केवल अरविंद केजरीवाल ही ऐसा कर सकते हैं, जो जेल से बाहर आने के बाद सीएम की कुर्सी छोड़ें।
केजरीवाल को साजिश के तहत भेजा जेल
मीत हेयर ने कहा कि भाजपा ने अरविंदर केजरीवाल को जेल में रखने के लिए साजिश रची है। जब उन्हें ईडी के केस में जमानत मिली तो उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाते हुए दिल्ली सीएम को जमानत दी। मीत हेयर ने कहा कि पार्टी के दोनों सीनियर नेता (अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया) अब जेल से बाहर हैं और इससे कार्यकर्ताओं में पूरा जोश है।
ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश में लगाए जाएंगे 66 सोलर पावर प्लांट : अमन अरोड़ा
ये भी पढ़ें : Jalandhar News : हेरोइन की खेप सहित भगौड़ा तस्कर गिरफ्तार