Arvind Kejriwal Gets Intrim Bail: सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को दी अंतरिम जमानत, पर जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे मुख्यमंत्री

0
209
Arvind Kejriwal Gets Intrim Bail सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को दी अंतरिम जमानत
Arvind Kejriwal Gets Intrim Bail : सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को दी अंतरिम जमानत

Delhi Liquor Policy Case, (आज समाज), नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में गत मार्च से बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है।सीएम केजरीवाल द्वारा दायर याचिका पर आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसला सुनाया। अदालत ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका के मामले को अब बड़ी बेंच के पास भेजा है। सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच सीएम केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ तीन जज नियुक्त करेंगे।

  • बड़ी बेंच के पास भेजा मामला

बड़ी बेंच के पास मामले की सुनवाई तक जमानत : कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बड़ी बेंच के पास मामले की सुनवाई तक सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी गई है। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मामले में अंतरिम जमानत देते हुए कहा कि केजरीवाल ने 90 दिनों की कैद झेली है और उन्हें पता है कि वह एक निर्वाचित नेता हैं। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति मामले से संबंधित धन शोधन जांच में ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी की वैधता को चुनौती दी थी।

इसीलिए जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे सीएम

अंतरिम जमानत मिलने के बाद भी सीएम केजरीवाल फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे, क्योंकि वह फिलहाल सीबीआई की कस्टडी में हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत ईडी के मामले में दी है। ऐसे में सीएम फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में ही बंद रहेंगे।