Delhi Liquor Policy Case, (आज समाज), नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में गत मार्च से बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है।सीएम केजरीवाल द्वारा दायर याचिका पर आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसला सुनाया। अदालत ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका के मामले को अब बड़ी बेंच के पास भेजा है। सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच सीएम केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेगी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ तीन जज नियुक्त करेंगे।
- बड़ी बेंच के पास भेजा मामला
बड़ी बेंच के पास मामले की सुनवाई तक जमानत : कोर्ट
Supreme Court grants interim bail to Delhi Chief Minister and AAP National Convener Arvind Kejriwal in the Delhi excise policy case.
The Apex Court refers his petition challenging his arrest by the Enforcement Directorate (ED) to a larger bench. pic.twitter.com/9s40JBWJhV
— ANI (@ANI) July 12, 2024
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बड़ी बेंच के पास मामले की सुनवाई तक सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी गई है। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मामले में अंतरिम जमानत देते हुए कहा कि केजरीवाल ने 90 दिनों की कैद झेली है और उन्हें पता है कि वह एक निर्वाचित नेता हैं। सीएम केजरीवाल ने दिल्ली शराब नीति मामले से संबंधित धन शोधन जांच में ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी की वैधता को चुनौती दी थी।
इसीलिए जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे सीएम
अंतरिम जमानत मिलने के बाद भी सीएम केजरीवाल फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे, क्योंकि वह फिलहाल सीबीआई की कस्टडी में हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत ईडी के मामले में दी है। ऐसे में सीएम फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में ही बंद रहेंगे।