Festival Of Ideas : अरविंद केजरिवाल के पास या तो ऐतराज है नहीं तो भ्रष्ट्राचार का राज है: मनोज तिवारी

0
295
Festival Of Ideas
Festival Of Ideas

Aaj Samaj (आज समाज),Festival Of Ideas, दिल्ली: ITV नेटवर्क की तरफ से 24 और 25 अगस्त, 2023 को देश की राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल ऑफ आइडियाज (Festival Of Ideas) कॉन्क्लेव का आजोयन किया जा रहा है। इसमें देश के तमाम क्षेत्रों के दिग्गज लोग अपने विचारों को देश की जनता के साथ साझा करे रहे है। साथ ही लोगों के सवालों का जवाब भी दे रहे हैं। ऐसे में भोजपूरी सिनेमा से लेकर दिल्ली की सियास्त में राज करने वाले गायक, एक्टर पॉलिटिशियन मनोज तिवारी ने मंच की शोभा बढ़ाई और अपने विचार रखें।

 

मनोज तिवारी ने केजरीनाल पर साधा निशाना 

अरविंद केजरिवाल को केंद्र के द्वारा परेशान किया जाता है जैसे सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि उनके पास या तो ऐतराज है नहीं तो भ्रष्टाचार का राज है तीसरा उनके पास कुछ नहीं है। ऐतराज सिर्फ केजरीवाल के डिक्शनरी में है भाजपा के डिक्शनरी में ऐतराज नहीं है।

 

25 साल से बीजेपी को दिल्ली से हटा के रखा गया

25 साल से बीजेपी को दिल्ली से हटा के रखा गया मिला क्या दिल्ली को? लोग कहते हैं 25 साल से दिल्ली में बीजेपी हारी है मैं कहता हूं नहीं 25 साल से दिल्ली हारी है। एक पांच साल नरेंद्र मोदी जी के पीएम रहते हुए दिल्ली बाजेपी को मिलनी चाहिए हम आपको 25 साल वर्सेज पांच साल करके दिखाएंगे।

 

यहां देखें पूरा वीडियो – 

 

पीएम मोदी के साथ काम करना गर्वा की बात

मनोज तीवारी ने कहा कि मैं एक गायक हूं और एक्टर भी हूं मैने बहुत सारे गाने गाए हैं फिल्में बनाई हैं। लेकिन जबसे मैं पीएम मोदी के साथ काम कर रहा हूं मुझे गर्व है कि मैं अपनी लोकसभा में 14 हजार करोड़ रूपए खर्च कर चुका हूं। ये एक मेरे जैसे साधारण सांसद के लिए बहुत बड़ी बात है। अपने लोकसभा में पहला मैट्रो मैने बनवाया।

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.