Aaj Samaj (आज समाज), Arvind Kejriwal Arrest, नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अरेस्ट किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में डाली गई याचिका वापस ले ली है। याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई और इस दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने मामले को दूसरे बेंच को भेज दिया। इसके बाद केजरीवाल ने शीर्ष कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली।
मुख्यमंत्री की ओर से कोर्ट में पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने यह जानकारी जस्टिस संजीव खन्ना के सामने दी। उन्होंने कहा, इस मामले में हम अपनी बात निचली अदालत में रखेंगे। अब सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले की सुनवाई नहीं होगी।
ईडी ने दाखिल की थी कैविएट
दिल्ली सीएम के याचिका वापस लेने के बाद निचली अदालत में जाने की बात सामने आ रही है। इससे पहले केजरीवाल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद ईडी ने भी शीर्ष कोर्ट में एक कैविएट दाखिल कर मांग की थी कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले में उसकी बात भी सुनी जाए। बताया गया है कि शराब घोटाले में केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी को लेकर अभिषेक मनु सिंघवी ने सीजेआई के घर जाकर उनसे इस मामले की सुनवाई की मांग की थी।
गुरुवार रात को ही सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी केजरीवाल की लीगल टीम
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में यह सबसे हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी है। इसके बाद रात को ही केजरीवाल की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी और दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी पर तत्काल सुनवाई की मांग करने की अपील की थी।
यह भी पढ़ें:
- PM Modi Bhutan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय भूटान दौरे पर
- Weather 22 March 2024: हिमाचल में मध्य व उच्च पर्वतीय स्थानों पर बारिश और बर्फबारी के आसार
- Delhi Excise Policy: सीएम केजरीवाल गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश करेगी ईडी, याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
Connect With Us: Twitter Facebook