Aaj Samaj (आज समाज), Shri Ram Katha,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : स्थानीय करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयरामदास धर्मशाला के प्रांगण में चल रही आठ दिवसीय श्री राम कथा के दूसरे दिन वीरवार को इलाहाबाद से पधारे सुप्रसिद्ध कथावाचक अरविन्द जी महाराज के द्वारा शिव चरित्र, वीरभद्र द्वारा दक्ष यज्ञ विध्वंस, पार्वती द्वारा तपस्या से अगले जन्म में भी शिव से विवाह करना, नारद मोह तथा रावण द्वारा दिग्विजय प्रसंग का वर्णन किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजक एवं यजमान हरिराम मेहता एवं सीतादेवी सपरिवार थे जबकि उनके सुपुत्रों सुशील मेहता, महेश मेहता, दिनेश मेहता और देवेन्द्र मेहता के द्वारा भी व्यास पूजन एवं रामायण पूजन करवाया गया।
मंच संचालन का कार्य श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति के प्रधान मुकेश मेहता ने बखूबी से किया और कथा से पूर्व महेंद्रगढ़ जिले के जीएल पब्लिक स्कूल की बस एक्सीडेंट में मारे गये सभी बच्चों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए सभी घायल बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।
इस अवसर पर अनेक भक्तगण उपस्थित
इस अवसर पर कृष्ण कुमार मेहता, शिवरतन मेहता, मोहनलाल गुप्ता, बालकिशन धरसूंवाला, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, मुरारी अग्रवाल, नरेन्द्र मेहता, वेद धरसूंवाला, विजय मेहता, महेन्द्र मेहता, प्रदीप मेहता, संजय मेहता, भारतभूषण सेठ अनाज मंडी, गिरीश कानौड़िया, अरविंद खेतान, रामप्रताप जांगिड़, सुनील कानौड़िया, विकास मेहता, दिनेश खोरीवाला, संदीप खोरीवाला, रामभगत, रवि खोरीवाला, सुरेश वर्मा सहित अनेक भक्तगण उपस्थित ।
- School Bus Accident In Mahendragarh: स्कूल बस हादसे पर डीसी मोनिका गुप्ता ने की कार्रवाई
- Eid Festival : मुस्लिम समुदाय के लोगों ने महेंद्रगढ़ में एक-दूसरे को गले लगाकर दी ईद की मुबारकबाद
Connect With Us : Twitter Facebook