Arvind Akela Kallu Amrapali Dubey romantic Bhojpuri Song video Ja Ae Balam: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के चॉकलेटी स्टार अरविंद अकेला कल्लू आज करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते नजर आते हैं.

अरविंद अकेला कल्लू की एक्टिंग आज के दर्शकों को काफी पसंद आती है. अरविंद अकेला कल्लू ने प्रशिक्षित भोजपुरी दर्शकों में खूब पैठ बनाई है. एक्टर ने भोजपुरी इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं.

अरविंद अकेला कल्लू और आम्रपाली दुबे का डांस

इसी बीच अरविंद अकेला कल्लू और आम्रपाली दुबे का एक पुराना भोजपुर गाना यूट्यूब पर अक्सर देखा जा रहा है. गाने में दोनों बेहद प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं. आम्रपाली पर फिल्माया गया गाना ‘जा ए बलम’ एक बार फिर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.

इस गाने का वीडियो ऑफिशियल यूट्यूब SRKameThisis In पर अपलोड किया गया है, जिसमें आम्रपाली और अरविंद अकेला कल्लू के बीच शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है. यह गाना फिल्म ‘शादी मुबारक’ से लिया गया है।

वायरल हो रहा आम्रपाली दुबे का यह वीडियो

भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो में अरविंद अकेला कल्लू वीडियो की आम्रपीडियो के साथ नजर आ रहे हैं. कल्लू और आम्रपाली एक दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं और उनकी केमिस्ट्री कई वीडियो सॉन्ग जैसी है.

गाने के वीडियो में यूट्यूब क्वीन आम्रपाली ने खूबसूरत रंग की साड़ी पहनी हुई है. कल्लू ने सिंपल पायजामापायजामा पहना हुआ है. दोनों अपने पारंपरिक परिधान में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. एक्ट्रेस की लचकती कमर फैन्स के बीच हलचल मचा रही है.

ये भी हैं भोजपुरी गाने में

अरविंद अकेला कल्लू, आम्रपाली दुबे, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सृष्टि पाठक, विद्या सिंह, सोनू पांडे, जय सिंह, बब्लू खान, राजेश तोमर, विजया लक्ष्मी, अखिलेश कुमार अक्की, दिवाकर श्रीवास्तव, स्वीटी सिंह, रितु चौहान, सोना पांडे, फिल्म में सौम्या पांडे, मौसम अहम भूमिका में नजर आये हैं.

इस गाने से फैंस के लिए नजरें हटाना मुश्किल हो गया है. बैकग्राउंड म्यूजिक बढ़िया है.

आपको बता दें कि इस गाने को वैशाली मेड ने अपनी आवाज दी है. गाने के बोल अरबिंद टी इवार ने लिखे हैं और ओम झा ने संगीत दिया है।

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने इस हरियाणवी गाने पर किया धमाकेदार डांस