Arunachal Pradesh: तवांग को हर मौसम में रोड कनेक्टिविटी देगी सेला टनल

0
198
Arunachal Pradesh
चीन बॉर्डर से लगे तवांग को हर मौसम में रोड कनेक्टिविटी देगी सेला टनल।

Aaj Samaj (आज समाज), Arunachal Pradesh, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अरुणाचल के पश्चिम कामेंग जिले के बैसाखी में बनी सेला टनल का उद्घाटन किया और यह सुरंग चीन बॉर्डर से लगे तवांग को हर मौसम में रोड कनेक्टिविटी देगी। 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी यह सुरंग दुनिया की सबसे लंबी डबल लेन सुरंग है। गौरतलब है कि पीएम मोदी बीते कल असम, अरुणाचल और पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे। तीनों राज्यों में वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इसके बाद वह देर शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। वहां उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना की और इसके बाद वह बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के लिए रुके थे। प्रधानमंत्री आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

  • प्रधानमंत्री आज  उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में

टनल बनने से आम लोगों व सेना को फायदा

सेला टनल की लंबाई 1.5 किमी है। इसके बनने से आम लोगों के अलावा सेना को भी फायदा होगा। बता दें कि तवांग बारिश, बर्फबारी के दौरान यह इलाका देश के बाकी हिस्सों से महीनों कटा रहता था। एलएसी के करीब होने के कारण सेला टनल अब सेना के मूवमेंट को खराब मौसम में और भी बेहतर बनाएगी।

काजीरंगा नेशनल पार्क में की जंगल सफारी

पीएम शुक्रवार शाम को असम के तेजपुर पहुंचे और रोड शो करते हुए वह काजीरंगा नेशनल पार्क स्थित गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे। शनिवार सुबह-सुबह करीब 5-6 बजे के बीच पीएम ने काजीरंगा नेशनल पार्क में हाथी पर बैठकर जंगल सफारी की। इसके बाद पीएम ने जीप से नेशनल पार्क का भ्रमण भी किया और जानवरों की तस्वीरें खींची। मोदी ने हाथी को गन्ना भी खिलाया।

ईटानगर में  55 हजार से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण व शिलान्यास

काजीरंगा के बाद पीएम अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर पहुंचे और वहां 55 हजार से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण व शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री इसके बाद फिर असम के जोरहाट पहुंचे और वहां उन्होंने 17 हजार 500 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने असम के योद्धा लाचित बोरफुकन के 125 फीट की प्रतिमा का भी अनावरण किया। जोरहाट के बाद पीएम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंचे और 4500 करोड़ कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

हमने जो काम 5 साल में किए, कांग्रेस 20 साल में करती

मोदी ने ईटानगर में अपने संबोधन में कहा, पूरे देश में विकसित राज्य से विकसित भारत का राष्ट्रीय उत्सव तेज गति से जारी है। उन्होंने कहा, हमने जो काम 5 साल में किए कांग्रेस को उसे करने में 20 साल लगते। मोदी ने कहा, पूर्वोत्तर के विकास के लिए हमारा विजन अष्टलक्ष्मी का रहा है। साउथ एशिया और ईस्ट एशिया के साथ भारत के ट्रेड, टूरिज्म और दूसरे रिश्तों की एक मजबूत कड़ी हमारा नॉर्थ ईस्ट बनने जा रहा है।

कांग्रेस ने लोगों को गुमराह किया, हम जो कहते हैं वह करते हैं

पीएम मोदी ने सिलीगुड़ी में पश्चिम बंगाल की तारीफ करते हुए कहा, प्राकृतिक सुंदरता और चाय के लिए प्रसिद्ध नॉर्थ बंगाल की धरती पर आना मेरे लिए बहुत सुखद है। उन्होंने कहा, विकसित भारत, विकसित पश्चिम बंगाल के संकल्प को पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर का विकास आवश्यक है। वहीं, कांग्रेस पर पलटवार करते हुए मोदी ने कहा, कांग्रेस ने परियोजनाओं का शिलान्यास किया, तस्वीरें खिंचवाईं, लोगों को गुमराह किया और भाग गई। हम जो कहते हैं वो करते हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook