Arun Murder Case Latest Update अरूण के परिजनों ने किया प्रदर्शन, मेयर से मिल गिरफ्तारी की गुहार लगाई

0
411
Arun Murder Case Latest Update

Arun Murder Case Latest Update अरूण के परिजनों ने किया प्रदर्शन, मेयर से मिल गिरफ्तारी की गुहार लगाई

  • मृतक अरूण के भाई की चेतावनी अगर समय से नहीं होगी गिरफ्तारी तो दे देंगे जान

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

Arun Murder Case Latest Update : पंचायत भवन में अरूण मर्डर केस में मृतक अरूण के भाई और अन्य परिजनोंं ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गिरफ्तरी की मांग की। इस दौरान अरूण के भाई दीपक ने कहा कि लंबे से समय से पुलिस का रवैया गिरफ्तारी को लेकर टाल मटौल वाला है।

मेयर से मिल की गिरफ्तारी की मांग

Arun Murder Case Latest Update

इस मामले में दीपक और (Arun Murder Case Latest Update) अन्य परिजन मेयर शक्तिरानी शर्मा से मिले और गिरफ्तारी की मांग। इस मौके पर मेयर ने उनकी बात सुनी और हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया।

गिरफ्तारी न होने पर आत्हत्या करने की दी चेतावनी

Arun Murder Case Latest Update

मृतक अरूण के भाई दीपक ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए चेतावनी दी कि अगर समय रहते आरोपी पार्षद रूबी सौदा की गिरफ्तारी नहीं होती है (Arun Murder Case Latest Update) तब वह अपनी जान दे देगा।

Also Read : पार्षद रूबी सौदा की गिरफ्तारी को लेकर नगर निगम हाउस की बैठक में भारी हंगामा