Arun Murder Case Latest Update रूबी सौदा की गिरफ्तारी को लेकर पार्षदों ने कैंडल प्रदर्शन किया
आज समाज डिजिटल, अंबाला :
Arun Murder Case Latest Update : पार्षद रूबी सौदा की गिरफ्तारी को लेकर आज नगर निगम कि बैठक के पहले ही गहमागहमी शुरू हो गई। बैठक शुरू होने के पहले ही पंचायत भवन में हरियाणा जनचेतना पार्टी वी के पार्षद के संग कांग्रेस के पार्षद मिथुन वर्मा ने कैंडल प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि रूबी सौदा की गिरफ्तारी न होना शर्मनाक है।
यह पार्षद कैंडल जला कर कुछ समय के लिए धरने पर बैठ गए और अरूण हत्याकांड में रूबी सौदा की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पार्षद राजेश मेहता का कहना था कि अरूण हत्याकांड मामले में परिजनों को इंसाफ मिलना चाहिए। आरोपी रूबी सौदा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। ऐसा न कर के मृतक के परिजनों को परेशान किया जा रहा है। इनकी इस मांग का समर्थन कांग्रेस के पार्षद मिथुन वर्मा ने भी किया।
Also Read : पार्षद रूबी सौदा की गिरफ्तारी को लेकर नगर निगम हाउस की बैठक में भारी हंगामा