Shri Ram Drama Club : श्री राम नाटक क्लब के कलाकारों ने बाली वध की दी प्रस्तुति

0
272
Shri Ram Drama Club
रामलीला के दौरान अतिथियों को सम्मानित करते हुए आयोजक।
  • रामलीला के हर किरदार से मिलती है सीख : हरबंस आनंद
Aaj Samaj (आज समाज),Shri Ram Drama Club,पानीपत : बरसत रोड स्थित श्री राम धर्मशाला नूरवाला में श्री राम नाटक क्लब द्वारा श्री रामलीला मंचन का 52वां महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें श्री हनुमान दर्शन व बाली वध का मंचन किया गया। जिसमें बाली की भूमिका रमन छोकरा एवं सुग्रीव की भूमिका मन्नी पुनानी ने निभाई। वहीं हनुमान जी की भूमिका सौरभ छोकरा व श्री राम की भूमिका अविनाश पुनानी एवं लक्ष्मण की भूमिका ब्रिज पुनानी ने निभाई। दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर श्रीराम सेवा दल के प्रधान हरबंस लाल आनंद, महासचिव रामस्वरूप चावला, निर्देशक प्रदीप नवीन, कोषाध्यक्ष कृष्ण मोंगिया, प्रवक्ता राकेश आनंद, पूर्व प्रधान तिलक राज छोकरा, हरीश पुनानी, अशोक चुघ, अनिल मलिक, रमेश सतीजा, नरेश आनंद नंबरदार, दिनेश मदान, राजन छोकरा, गौरव छोकरा, पूर्ण भगत, गुलशन, मदन लाल व सुमित चुघ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वहीं हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष विनोद पांचाल , पत्रकार मोहन लाल ,समाजसेवी अनिल मलिक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रधान हरबंस आनंद ने कहा की कलाकारों की प्रस्तुति से समाज में बहुत अच्छा संदेश जा रहा है। इसी संदेश को आगे बढ़ाने के लिए प्रति वर्ष श्री रामलीला का मंचन किया जाता है। उन्होंने बताया कि रामलीला के हर किरदार से हमें कुछ ना कुछ सीखने को अवश्य मिलता है। इसलिए हमें युवा पीढ़ी को इससे जोड़ना चाहिए। वहीं नन्ही बच्ची ओजस्वी चुघ ने हनुमान चालीसा सुनाई।

Connect With Us: Twitter Facebook