Artificial Intelligence Competition : आईबी (एल) पब्लिक स्कूल में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस प्रतियोगिता का आयोजन

0
199
Artificial Intelligence Competition
Artificial Intelligence Competition
Aaj Samaj (आज समाज),Artificial Intelligence Competition,पानीपत :स्थानीय आईबी (एल) पब्लिक स्कूल में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका मंच संचालन जसविन्दर कौर ने किया। मुख्य अतिथि की भूमिका सरिता नारंग ने और निर्णायक मंडल की भूमिका अंशु शर्मा ने निभाई। प्रतियोगिता अन्तर्सदनीय थी। इसमें कक्षा से छठी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रत्येक सदन से तीन-तीन प्रतिभागी थे। इस प्रतियोगिता में चार राउंड रखे गए। प्रथम राउंड में जनरल प्रश्न पूछे गए। द्वितीय में चित्र दिखाकर, तृतीय में बच्चों ने करके दिखाना था और चतुर्थ में समय सीमा में ज्यादा से ज्यादा ठीक उत्तर देने थे।

प्रधानाचार्या तथा मुख्यातिथि ने विजेता टीम को बधाई देते हुए पुरस्कृत किया

प्रत्येक टीम के विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान एवं समझदारी से प्रश्नों के उत्तर देकर चकित कर दिया। दर्शकों के रूप में बैठे विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतिभागियों में काफी जोश व उत्साह था। वे सभी सोच समझकर उत्तर दे रहे थे। अंत में टैगोर सदन प्रथम स्थान पर तथा नेहरू सदन द्वितीय स्थान पर रहा। प्रधानाचार्या जयश्री गर्ग तथा मुख्यातिथि सरिता नारंग ने विजेता टीम को बधाई देते हुए पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्या ने बताया कि इस तकनीकी युग में बच्चों को इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए ताकि जीवन में किसी भी मोड़ पर मुसीबत का सामना न करना पड़े क्योंकि इनमें भाग लेने से बच्चों का आत्मविश्वास व ज्ञान बढ़ता है। जीवन में वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होते हैं। अतः बच्चों को इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 01 Dec 2023 : इन राशि वालों को सन्तान की ओर से मिल सकते है सुखद समाचार, पढ़ें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें  : MP Kartikeya Sharma Jansamvad Program : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रहे : कार्तिकेय शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook