बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सरकार के कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाऐ जाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इस संबध में कहा कि सरकार के इस फैसले से पूरे देश में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बौद्ध अनुयाई बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि अब बीएसपी उम्मीद करती है कि इस सम्बंध में केन्द्र सरकार के फैसले का सही लाभ वहाँ के लोगों को आगे मिलेगा। जम्मू-कश्मीर के लेह-लद्दाख को अलग से केन्द्र शासित क्षेत्र घोषित किए जाने से खासकर वहां के बौद्ध समुदाय के लोगों की बहुत पुरानी मांग अब पूरी हुई है, जिसका भी बीएसपी स्वागत करती है।